
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक ट्रैवेल्स कारोबारी पति ने अपनी पत्नी के सात साल पुराने अवैध संबंधों का खुलासा करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो वायरल किया है। कारोबारी ने आरोप लगाया कि जब उसने पत्नी से तलाक की बात की, तो उसने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि “जो जैसा चल रहा है, चलने दो। अगर शिकायत की, तो तुम्हें खत्म कर देंगे।”
यह मामला राऊ थाना क्षेत्र की एक पॉश कॉलोनी का है, जहां रहने वाले इस कारोबारी ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है। वायरल वीडियो में कारोबारी अपने बेटे के साथ कार में बैठा नजर आता है और अपनी पीड़ा साझा करता है। उसने बताया कि उसकी पत्नी का गोरी नगर क्षेत्र के एक युवक से पिछले सात सालों से प्रेम संबंध चल रहा है। पति ने जब पत्नी से इस रिश्ते को खत्म कर तलाक लेने की बात कही, तो उसने साफ इनकार कर दिया और धमकाया कि अगर किसी से शिकायत की, तो उसका हाल भी “सोनम” और “मुस्कान” जैसे मामलों जैसा किया जाएगा—यानि हत्या कर दी जाएगी।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि कारोबारी के बेटे ने भी मां पर गंभीर आरोप लगाए। बेटे ने पिता को बताया कि जब वह घर पर नहीं होते, तब मां का एक दोस्त घर आता है। विरोध करने पर मां ने उसे चिमटे से पीटने की धमकी दी। पीड़ित पति ने न सिर्फ वीडियो वायरल किया, बल्कि पंपलेट छपवाकर भी पूरे घटनाक्रम को सार्वजनिक किया है। पंपलेट में उसने पत्नी के अफेयर, धमकी और बेटे के साथ दुर्व्यवहार की जानकारी दी है। उसका कहना है कि यदि उसकी या उसके बेटे की हत्या होती है, तो उसकी पत्नी और उसका प्रेमी इसके ज़िम्मेदार होंगे।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पीड़ित की शिकायत के आधार पर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।