
मिर्जापुर| मिर्जापुर जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे शैक्षणिक परिसरों और सुरक्षित माने जाने वाले इलाकों में भी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। ताजा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित बीएचयू कैंपस, मिर्जापुर परिसर का है, जहां चोरों ने सहायक प्राध्यापक के सरकारी आवास में ताला तोड़कर सेंधमारी की।
🔐 ताला तोड़कर कुंडी लगाई, फिर चोरी की वारदात
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने पहले घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा, फिर अंदर घुसने के बाद अंदर से कुंडी लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान वे पूरे इत्मीनान से घर की तलाशी लेते रहे और कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
चोरों ने चेहरे पर नकाब और हाथों में दस्ताने (ग्लव्स) पहन रखे थे ताकि सीसीटीवी कैमरों से पहचान न हो सके और कोई फिंगरप्रिंट न मिले। वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है।
🔁 इलाके में बढ़ रहीं चोरियों की घटनाएं
बताया जा रहा है कि बीएचयू परिसर में चोरी की यह पहली घटना नहीं है। कुछ दिन पहले बल्हारा मोड़ पर भी दुकान का ताला तोड़कर चोरी की गई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने लोगों की रातों की नींद उड़ा दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त और निगरानी में ढिलाई के कारण चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। अब सवाल उठता है कि जब बीएचयू जैसा प्रतिष्ठित परिसर सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिक कैसे खुद को सुरक्षित महसूस करें?
चोरी की यह वारदात मिर्जापुर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। एक ओर जहां पुलिस का दावा है कि सुरक्षा व्यवस्था सख्त है, वहीं दूसरी ओर चोर शिक्षकों तक को निशाना बना रहे हैं। अब ज़रूरत है चौकसी बढ़ाने की, तकनीकी निगरानी मजबूत करने की, और अपराधियों को जल्द पकड़ने की, ताकि आम जनता का विश्वास पुलिस और प्रशासन पर कायम रह सके।