
नई दिल्ली/सरे (कनाडा)। मशहूर कॉमेडियन और फिल्म स्टार कपिल शर्मा के कनाडा के सरे शहर में स्थित रेस्टोरेंट KAP’s Café पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने रेस्टोरेंट के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में डर और चिंता का माहौल है। फायरिंग के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कैफे के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से गोलियों के खोल भी बरामद किए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने KAP’s Café के आसपास बने रिहायशी मकानों की दीवारों पर भी गोलियां चलाईं। हमले की मंशा अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस गैंगवार, रंगदारी, या किसी व्यक्तिगत रंजिश जैसे सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की छानबीन कर रही है।
बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा ने हाल ही में कनाडा में “KAP’s Café” नाम से अपना रेस्टोरेंट शुरू किया था, जिसे उनके अंतरराष्ट्रीय ब्रांड विस्तार का हिस्सा माना जा रहा था। घटना के बाद कनाडा के भारतीय समुदाय में भी काफी चिंता और आक्रोश देखने को मिला है।
अब तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। KAP’s Café को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं, और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है।