देहरादून। ये नए जमाने का चुनाव है, सीटी, टोपी, बिल्ले आदि पुराने जमाने की बात हो गई, अब ये एआई का जमाना है। प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में अब एआई मैदान में है। वीडियो कॉल के माध्यम से एआई न सिर्फ प्रत्याशी का प्रचार कर रहा है, बल्कि मात्र एक क्लिक पर मतदाता पर्ची भी निकाल रहा है। निकाय चुनाव में प्रत्याशी प्रचार के लिए डिजिटल का प्रयोग कर रहे हैं। गली-गली में दिखने वाले झंडे, पोस्टर बैनर अब उतने नहीं हैं, बल्कि वोटर के मोबाइल पर वीडियो मैसेज पहुंच रहे हैं।
निकाय चुनाव लड़वाने के लिए इस बार विभिन्न एजेंसियां खड़ी हैं। उनके पास विभिन्न तरह के पैकेज हैं। प्रत्याशी अपने बजट के हिसाब से चुनाव पैकेज चुन लें और टेंशन फ्री हो जाए। उसके बाद चुनाव लड़ाने का काम एजेंसी का है। भाजपा-कांग्रेस ही निर्दलीय प्रत्याशी भी अब इसका प्रयोग कर रहे हैं। दून में कई एजेंसियां प्रत्याशियों की मार्केटिंग में लगी हुई हैं। इसमें बूथ किट से लेकर, एआई डिजिटल प्रमोशन, सोशल मीडिया आदि पैकेज हैं। बूथ किट में बूथ बस्ते, कंप्यूटराइज मतदाता पर्ची, मतदाता सूची, न्यू वोटर लैटर आदि सुविधाएं मुहैया कराई जाती है।
पहले मतदाता पर्ची हाथ से बनानी पड़ती थी। इसमें तीन व्यक्तियों की जरूरत पड़ती थी। दो व्यक्ति वोटर लिस्ट में मतदाता का नाम ढूंढते थे और उसके बाद एक व्यक्ति नाम की पर्ची बनाता था। मतदाता पर्ची प्रिंटिंग प्रेस में भी छपवाई जाती थी, लेकिन एआई ने इसको भी आसान कर दिया। एक एप तैयार की गई है, इस एप में पूरे वार्ड के मतदाताओं की सूची रहेगी। एक पॉकेट प्रिंटर दिया गया है, जो आपके मोबाइल से कनेक्ट रहेंगे। बस मोबाइल में एप पर मतदाता और केयर ऑफ के पहले तीन अक्षर डालने हैं, मतदाता की पूरी डिटेल एप पर दिख जाएगी, उसके बाद मोबाइल से प्रिंट करना है तो मतदाता की पर्ची बाहर निकल जाएगी। यही नहीं पर्ची के ऊपर प्रत्याशी का फोटो, उसका चुनाव चिह्न भी होगा।
सोशल मीडिया पर विभिन्न एजेंसियां भी प्रचार का काम कर रही हैं। यह फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, यू-ट्यूब पर वीडियो आदि शेयर करती हैं। इसके अलावा प्रत्याशियों की प्राथमिकता भी बताती हैं। एआई के तहत प्रत्याशी की आवाज प्रसारित की जाएगी। वीडियो ब्रॉडकास्टिंग इसमें शामिल किया गया है। पूरे वार्ड के वोटरों के मोबाइल पर एक टेक्स्ट मैसेज, व्हाट्सएप पर एआई आधारित वीडियो पहुंच जाएगी।