रुद्रपुर। लोकसभा चुनाव में इस बार 833 मतदाता घर बैठे मतदान करेंगे। इसके लिए नौ विधानसभाओं में 27 टीमें मतदान कराएंगी। इन टीमों को मास्टर ट्रेनरों की तरफ से सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
बुधवार को विकास भवन सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में नोडल कार्मिक सीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि जिले में मतदान बूथ तक न आने पाने वाले 580 बुजुर्ग मतदाता और 253 दिव्यांग मतदाता हैं। इन मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान कराने के लिए जिले की नौ विधानसभाओं में 27 टीमें लगाई गई हैं। आठ से दस अप्रैल तक दिव्यांग व बुजुर्ग (85 प्लस) मतदाताओं को घर-घर मतदान कराया जाएगा। कहा कि मास्टर ट्रेनरों की ओर से दिए जाने वाले प्रशिक्षण को गहनता से सीखें। ताकि मतदान कराने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
सीडीओ ने कहा कि दिव्यांग और बुजुर्गाें को उनके घर पर सावधानी से मतदान कराएं और मतदान कराने के दौरान वीडियोग्राफी भी जरूर कराएं। मतदान की गोपनीयता कतई भंग न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। मतदान कराने से पूर्व प्रत्याशी या उनके अभिकर्ताओं को सूचना भी दें।
नोडल प्रशिक्षक नरेश चंद्र दुर्गापाल ने बताया कि मतदान से पूर्व मतदाता की आईडी जांच लें। इसके बाद मतदान अधिकारी मतदान की घोषणा करेंगे और फिर सभी प्रपत्र सावधानी से भरकर मतदान कराएंगे। मतदान की गोपनीयता भी बनाए रखें। विवेक राय ने कहा निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन किया जाए। मतदान के बाद बैग को सील कर एआरओ कार्यालय में जमा कराएंगे। वहां नोडल परियोजना निदेशक अजय सिंह, नोडल बैलेट सुभाष गुप्ता, मुख्य शिक्षाधिकारी केएस रावत, जिला शिक्षाधिकारी हरेंद्र मिश्रा आदि थे।