बरेली। बरेली में बुधवार रात पेट्रोल पंप मालिक और मैनेजर की कार पर फायरिंग कर दी गई। घटना उस वक्त हुई, जब दोनों लौग नवाबगंज से बरेली लौट रहे थे। घटना में दोनों लोग बाल बाल बचे। पीड़ित पेट्रोल पंप मालिक ने थाना बारादरी में तहरीर दी है।
शहर के रामपुर गार्डन निवासी वरुण सूरी ने रात करीब 12 बजे बारादरी थाने जाकर बताया कि उनका नवाबगंज में पेट्रोल पंप है। बुधवार रात साढ़े 11 बजे करीब वह पेट्रोल पंप से मैनेजर अमित मौर्या के साथ वापस आ रहे थे।
सतीपुर चौराहा पर उनकी थार कार पहुंची। वैसे ही किसी अंजान व्यक्ति ने कार पर फायर कर दिया। गोली कार की खिड़की पर लगी, जिससे खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से गालीगलौज करते हुए भाग गए।
वरुण सूरी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। इंस्पेक्टर बारादरी अमित पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। आसपास के सीसीटीवी भी चेक किए जाएंगे। आरोपी बच नहीं सकेंगे।