
देहरादून | देहरादून में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर राज्य सरकार एक भव्य समारोह का आयोजन करेगी। इसमें हाल ही में हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतकर उत्तराखंड का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को 22 करोड़ रुपये से अधिक की इनाम राशि प्रदान की जाएगी। समारोह में पांडवाज बैंड की प्रस्तुति होगी, साथ ही योगासन और मलखंब जैसे पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन भी होगा।
समारोह की रूपरेखा
खेल मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि यह आयोजन परेड ग्राउंड, देहरादून में किया जाएगा, जहां हजारों दर्शक और खेल प्रेमी उपस्थित रहेंगे।
- कार्यक्रम की शुरुआत योगासन और मलखंब जैसे पारंपरिक भारतीय खेलों की झलक से होगी।
- इसके बाद पांडवाज बैंड अपनी लोकप्रिय प्रस्तुति से कार्यक्रम में रंग भरेंगे।
- समारोह के मुख्य आकर्षण रहेंगे—पदक विजेताओं का सम्मान और इनाम राशि वितरण।
खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान
खेल मंत्री ने बताया कि समारोह में कुल मिलाकर लगभग 22 करोड़ रुपये की राशि खिलाड़ियों और योजनाओं के तहत वितरित की जाएगी।
- 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के पदक विजेताओं को उनकी नकद इनाम राशि के रूप में 11.69 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे।
- इसके अलावा, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में राज्य के लिए पदक जीतने वाले 432 खिलाड़ियों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले 27 खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
उभरते खिलाड़ियों को भी लाभ
राज्य सरकार ने सिर्फ मौजूदा विजेताओं को ही नहीं, बल्कि भविष्य की प्रतिभाओं को भी प्रोत्साहित करने की योजना बनाई है।
- मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत 8 से 14 वर्ष तक के 3900 चयनित खिलाड़ियों के खातों में 1.75 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
- मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत 14 से 23 वर्ष तक के 2199 चयनित खिलाड़ियों को 3.97 करोड़ रुपये से अधिक की राशि DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से दी जाएगी।
- इन योजनाओं के लाभार्थियों को मई, जून और जुलाई—तीन माह की राशि एक साथ प्रदान की जाएगी।
खेल मंत्री का बयान
रेखा आर्या ने कहा—
“उत्तराखंड खेल प्रतिभाओं की धरती है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार हमारे खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार का प्रयास है कि किसी भी खिलाड़ी को संसाधनों की कमी न झेलनी पड़े। यह इनाम राशि सिर्फ आर्थिक सहयोग नहीं बल्कि उनके संघर्ष और मेहनत की पहचान है।”
समारोह का महत्व
29 अगस्त को मनाया जाने वाला राष्ट्रीय खेल दिवस, भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मे. ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है। इस अवसर पर देशभर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए आयोजन होते हैं। इस बार देहरादून का आयोजन खास माना जा रहा है, क्योंकि—
- राज्य के खिलाड़ियों ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है।
- उत्तराखंड सरकार पहली बार इतनी बड़ी राशि खिलाड़ियों को दे रही है।
- कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को खेलों में करियर बनाने की प्रेरणा दी जाएगी।