
फतेहपुर | उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने मृत पिता की हत्या का शक एक महिला पर जताकर उसे नृशंस तरीके से मौत के घाट उतार दिया। वारदात इतनी भयावह थी कि महिला का अर्धनग्न शव झाड़ियों में मिला, और उसका प्राइवेट पार्ट भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त पाया गया। पुलिस ने हत्या के आरोप में पड़ोस में रहने वाले सर्वेश निषाद को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। महिला के पति की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
घटना कैसे हुई?
यह वारदात किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात की है। महिला (32 वर्ष) अपने घर पर पति के साथ थी। शाम को पड़ोसी सर्वेश शराब की बोतल लेकर उनके घर आया। तीनों ने साथ बैठकर शराब पी। बाद में महिला सब्जी लेने बाजार जा रही थी, तो सर्वेश भी जबरदस्ती साथ चल पड़ा। इसके बाद महिला घर वापस नहीं लौटी। पति ने पूरी रात पत्नी की तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। मंगलवार सुबह दमहा नाले के पास झाड़ियों में उसका अर्धनग्न शव पड़ा मिला। शव के पास शराब की खाली बोतल, पानी के पाउच और नमकीन के पैकेट पड़े थे।
आरोपी खुद पहुंचा थाने, बनाया ड्रामा
मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे सर्वेश खुद थाना पहुंचा और पुलिस को सूचना दी कि झाड़ियों में एक महिला का शव पड़ा है। पहले तो पुलिस को लगा वह जानकारी देने आया है, लेकिन जब उससे पूछताछ की गई तो उसके कपड़ों पर खून के धब्बे मिले। कड़ी पूछताछ के दौरान सर्वेश टूट गया और कबूल कर लिया कि उसने महिला को शराब पिलाकर पहले बेरहमी से पीटा और फिर प्राइवेट पार्ट को क्षतिग्रस्त कर हत्या कर दी। सर्वेश ने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि महिला ने उसके पिता की हत्या करवाई थी। इसी शक के चलते वह लंबे समय से बदला लेना चाहता था। हालांकि, महिला के पति ने इस आरोप को सिरे से नकारते हुए कहा कि सर्वेश के पिता कभी उनके घर नहीं आए थे, और महिला की उस व्यक्ति से कोई मुलाकात तक नहीं थी।
पति का आरोप – ‘साजिश के तहत हत्या की गई’
महिला के पति का कहना है कि सर्वेश अकसर उनके घर आता-जाता था। उसकी नीयत ठीक नहीं थी। उसी ने साजिश के तहत पत्नी को बाजार ले जाकर शराब पिलाई और जंगल में ले जाकर क्रूरता की हदें पार कीं। पीड़िता के छह छोटे बच्चे हैं – सबसे बड़ी बेटी 9 साल की और सबसे छोटा बेटा महज 6 महीने का है। घटनास्थल से शराब की बोतलें, खून के निशान और अन्य सबूत जुटाए गए हैं। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।