
दिल्ली-एनसीआर। देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर एक चौंकाने वाले घरेलू हत्याकांड की गवाह बनी है। बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में 25 वर्षीय महिला फरजाना खान ने अपने पति मोहम्मद शाहिद उर्फ इरफान (32) की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने की नाकाम कोशिश भी की गई, लेकिन पुलिस की गहन जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया।
हत्या की वजह: ‘पति शारीरिक रूप से संतुष्ट नहीं कर पाता था’
पुलिस पूछताछ में फरजाना ने दावा किया कि वह शादी के बाद से ही पति से असंतुष्ट थी। उसका कहना था कि शाहिद न तो भावनात्मक जुड़ाव दे पा रहा था और न ही शारीरिक सुख। इस कारण उसने पति को रास्ते से हटाने का फैसला लिया। यही नहीं, महिला का अपने चचेरे देवर से प्रेम संबंध भी उजागर हुआ है, जो इस हत्याकांड की एक और परत खोलता है।
हत्या से पहले गूगल और यूट्यूब पर की गई प्लानिंग
पूछताछ में यह भी सामने आया कि फरजाना ने यूट्यूब पर “किसी की हत्या कैसे करें” जैसे वीडियो देखे थे। गूगल पर भी उसने यही सर्च किया और बाद में अपनी ब्राउज़र हिस्ट्री को मिटाने के तरीके भी सर्च किए। ये सबूत उसके मोबाइल से पुलिस ने जब्त कर लिए हैं, जिससे साफ होता है कि यह हत्या पूर्वनियोजित थी।
हत्या की पूरी कहानी: नशे की गोली और चाकू के तीन वार
रविवार को फरजाना ने अपने पति के खाने में नशे की गोलियां मिलाईं। जब शाहिद नशे में बेसुध हो गया तो उसने पेट में चाकू से तीन बार वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने परिजनों से कहा कि शाहिद ने आत्महत्या कर ली। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि घावों की प्रकृति आत्मघाती नहीं हो सकती।
साजिश का पर्दाफाश: पुलिस की पैनी नजर ने पकड़ा झूठ
जब शाहिद के भाई ने उसे संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। जांच के दौरान पुलिस जब घर पहुंची तो देखा कि फरजाना ने घर की साफ-सफाई करके सारे साक्ष्य मिटाने की कोशिश की थी। पुलिस को शक हुआ, और फिर मोबाइल डेटा खंगालने पर हत्या की पूरी साजिश सामने आ गई।
प्यार में बाधा बना पति: देवर से संबंध की गहराई की जांच
फरजाना का प्रेम प्रसंग बरेली में रहने वाले अपने चचेरे देवर से चल रहा था। दोनों के बीच बातचीत लगातार चल रही थी। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस रिश्ते का हत्याकांड में कोई सीधा हाथ है या नहीं। फरजाना की कॉल और व्हाट्सएप हिस्ट्री खंगाली जा रही है। पुलिस की टीम जांच के लिए बरेली भी रवाना होगी।
गर्भपात और पति से दूरी
फरजाना ने बताया कि वह एक बार गर्भवती भी हुई थी, लेकिन पति को बिना बताए उसने गर्भपात करवा लिया। पुलिस को आशंका है कि फरजाना की “बेड पर खुश नहीं थी” वाली कहानी एक बहाना हो सकता है, और वह किसी और योजना को अंजाम देना चाहती थी।
सवाल उठते हैं…
- क्या यह हत्या केवल शारीरिक असंतुष्टि की उपज थी?
- या फिर यह प्रेम-प्रसंग की परिणति थी, जिसमें पति रोड़ा बन गया था?
- क्या चचेरा देवर भी हत्या में शामिल था?
- क्या महिला मानसिक तनाव या किसी अन्य दबाव में थी?
इन तमाम सवालों के जवाब अभी पुलिस जांच के दायरे में हैं।
पति-पत्नी के रिश्ते में उपजी खटास ने एक युवक की जान ले ली। मामला जितना सीधा लग रहा था, उतना ही उलझा हुआ भी निकला। फरजाना ने सिर्फ एक जीवन नहीं छीना, बल्कि एक रिश्ते, एक परिवार और कानून की मर्यादा को भी गहरे आघात पहुंचाया है। अब कानून अपना काम करेगा, लेकिन इस घटना ने यह जरूर सोचने पर मजबूर कर दिया है कि रिश्तों में संवाद और समझ की जगह जब साजिश और हत्या ले ले, तो समाज की आत्मा तक काँप जाती है।