
जीरा (फिरोजपुर)| पंजाब के फिरोजपुर जिले के जीरा कस्बे में बुधवार को एक हृदयविदारक हादसा हो गया। वरपाला गांव के पास सरहिंद नहर में बाइक फिसलने से एक दंपती अपने दो बच्चों सहित गिर गया। पिता जसवीर सिंह ने जान की परवाह किए बिना पत्नी और बच्चों को बचाने के लिए नहर में छलांग लगाई, लेकिन वह अपने चार वर्षीय बेटे और दो वर्षीय बेटी को नहीं बचा सका। दोनों मासूम पानी के तेज बहाव में बह गए।
हादसे का दृश्य
यह हादसा उस वक्त हुआ जब जसवीर सिंह, पत्नी और दोनों बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर फिरोजपुर से वरपाला गांव लौट रहा था। वरपाला नहर पुल पर पहुंचते ही बारिश के कारण फिसलन बनी हुई थी। पुल पर सुरक्षा ग्रिल नहीं लगी थी। बाइक फिसली और सभी नहर में जा गिरे। जसवीर किसी तरह अपनी पत्नी को बचा पाया, लेकिन बच्चे बह गए।
स्थानीय प्रशासन की लापरवाही
घटना के बाद पीड़ित जसवीर सिंह ने बताया कि वह कई बार प्रशासन से इस पुल पर ग्रिल लगाने की मांग कर चुका था। लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। “अगर ग्रिल होती तो मेरे बच्चे आज जिंदा होते,” जसवीर ने भर्राई आवाज़ में कहा।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
घटना की सूचना मिलते ही जीरा के एसडीएम गुरमीत सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, “बारिश के कारण पुल पर काफी कीचड़ था। हादसा बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। बच्चों की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम और एनडीआरएफ लगाई गई है। परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि पुल पर सुरक्षा ग्रिल न होने की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
मासूमों की तलाश जारी
घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है। गोताखोरों और राहत दल द्वारा बच्चों की तलाश जारी है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।