
कानपुर | उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के घाटमपुर कस्बे में हुई चेन लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों के पास से तमंचा और लूटी गई आधी चेन बरामद की गई है, जबकि घटना में शामिल अन्य दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
🔍 घटना का विवरण
10 जुलाई को कोटरा निवासी सादिक हुसैन पचखुरा मोहल्ले में अपने प्लॉट को देखने आए थे। तभी चार बदमाशों ने उन्हें घेरकर मारपीट की और गले से चेन लूटकर फरार हो गए। इस घटना की सूचना पीड़ित ने तत्काल थाना घाटमपुर में दी थी।
🚨 गिरफ्तार आरोपी
- समीर कैड़ा (कस्बा निवासी)
- लवकेश सिंह (कोटरा निवासी)
दोनों अपराधियों के पास से:
- लूटी गई चेन के दो हिस्से
- तमंचा
- घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार:
- लवकेश के खिलाफ हत्या और गैंगस्टर एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं।
- समीर भी चोरी और लूट जैसे कई मामलों में वांछित रहा है।
🚓 पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि जांच के दौरान सुरागरसी और मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को धर दबोचा गया। अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश में दबिशें जारी हैं और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।