
विकासनगर (देहरादून)| उत्तराखंड के देहरादून जनपद में कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर बुधवार को भारी भूस्खलन हुआ, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। जजरेड के पास अचानक पहाड़ी दरकने से सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आ गिरा और करीब 200 से अधिक वाहन फंस गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि हादसे के समय कोई वाहन मौके पर नहीं गुजर रहा था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
📍 घटनाक्रम:
सुबह से ही क्षेत्र में हल्की बारिश के कारण मिट्टी और चट्टानें ढीली पड़ चुकी थीं। दोपहर करीब अचानक जजरेड क्षेत्र में पहाड़ी टूटकर सड़क पर गिर गई, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। मलबे के दबाव से सड़क किनारे की सुरक्षा दीवार भी धराशायी हो गई।
🛠️ राहत कार्य:
सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत दो जेसीबी मशीनें मौके पर भेजी, जिन्होंने कुछ घंटों की मशक्कत के बाद मलबा हटाकर सड़क को आंशिक रूप से यातायात के लिए खोल दिया। प्रशासन की तत्परता से यात्रियों को अधिक देर तक फंसे रहना नहीं पड़ा।
🌧️ लगातार सक्रिय है खतरा:
गौरतलब है कि मंगलवार को भी इसी स्थान पर मलबा गिरने से मार्ग बंद हुआ था। लगातार हो रही बारिश से पहाड़ियों की स्थिरता कमजोर हो गई है, जिससे इस मार्ग पर भूस्खलन की घटनाएं बार-बार हो रही हैं।
🛑 सावधानी की अपील:
प्रशासन ने यात्रियों से भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में यात्रा करते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतने और मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान देने की अपील की है। साथ ही कालसी-चकराता मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों की संख्या सीमित करने और भारी बारिश के समय यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।