
बिलारी (मुरादाबाद)। बिलारी क्षेत्र से छात्रा को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपियों में दिल्ली का एक मौलाना भी शामिल है। मौलाना ने छात्रा का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की थी। पुलिस मामले में दो आरोपियों को जेल भेज चुकी है और तीसरे आरोपी व मौलाना की तलाश में जुटी है। उधर पीड़िता द्वारा कोर्ट में दिए गए बयानों को आधार मानकर भी पुलिस जांच आगे बढ़ा रही है। बिलारी के गांव निवासी छात्रा इंटर कॉलेज में पढ़ रही है। चार जुलाई को छात्रा कॉलेज में गई थी लेकिन वापस नहीं आई।
छात्रा की मां ने मामले में पीपली गांव निवासी जैकी, बरौली निवासी समीर और पुरा गांव निवासी शाकिर के खिलाफ केस दर्ज कराया था जिसमें महिला ने आरोप लगाया था कि आरोपी उसकी 16 वर्षीय बेटी को अगवा कर ले गए हैं। आरोपियों के मोबाइल की सीडीआर निकलवाने के बाद जब उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस का दबाव बढ़ा तब आरोपी छात्रा को आठ जुलाई को बिलारी के बस स्टैंड पर छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने छात्रा के बयान दर्ज कराए।
पुलिस के अनुसार छात्रा ने बयानाें में बताया कि तीन युवक उसका मुंह बंद करके जबरन कार में डालकर अपहरण करके दिल्ली ले गए थे। वहां अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर दुष्कर्म किया। छात्रा ने बताया कि आरोपी उसका धर्म परिवर्तन कराकर शादी करने की योजना भी बना रहे थे। दिल्ली में जब एक मौलाना के पास लेकर गए तो उसने भी छात्रा को धमकाया था। कहा था कि धर्म परिवर्तन करने के बाद ही तुम्हारी शादी हो सकती है। दो आरोपियों शाकिर व समीर को पुलिस जेल भेज चुकी है।
उन पर अपहरण की धारा के अलावा दुष्कर्म करने, धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने, पॉक्सो एक्ट के अलावा एससी एक्ट की धाराएं भी बढ़ा दी गईं हैं। पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई कि पीड़ित छात्रा के परिजनाें और दुष्कर्म के आरोपियाें में पहले से रंजिश चली आ रही है। एक आरोपी के रिश्तेदार ने 28 जून 2024 को संभल जनपद के थाना नखासा में चार युवकों के खिलाफ अपनी नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था।
इनमें से दो आरोपी पीड़ित छात्रा के परिजनों के करीबी हैं। अब छात्रा की मां की ओर से बिलारी थाने में में लिखाए गए मुकदमे में शामिल आरोपियों में दो आरोपी थाना नखासा में मुकदमा लिखाने वाले वादी के रिश्तेदार हैं। इस मामले में दो आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। -कुंवर आकाश सिंह, एसपी देहात