कानपुर में दिल दहला देने वाला मामला: “प्लीज पापा जल्दी आ जाओ…” कहकर किशोरी का फोन हुआ बंद, अपहरण की पुष्टि

कानपुर, उत्तर प्रदेश — शहर के रावतपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक 17 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज हुआ है। किशोरी ने अपने पिता को आखिरी बार फोन कर कहा, “प्लीज पापा जल्दी आ जाओ, मुझे बचा लो, कोई गाड़ी में जबरन बैठाकर ले जा रहा है…” और फिर उसका फोन अचानक बंद हो गया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
पीड़ित पिता ने बताया कि वे ठेकेदारी का कार्य करते हैं और कुछ समय पहले ही अपनी बेटी को गांव से शहर लाकर काकादेव में बैंकिंग की कोचिंग के लिए किराये पर रहने लगे थे। मां के निधन के बाद पिता ही उसकी पढ़ाई और देखभाल की ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं। रोज की तरह बुधवार को वे किसी जरूरी काम से बाहर गए थे, तभी शाम लगभग छह बजे बेटी का कॉल आया।
फोन पर बेटी ने रोते हुए कहा, “पापा, मुझे कोई जबरन कार में बैठाकर ले गया है। समझ नहीं आ रहा मैं कहां हूं।” पिता ने उसे आसपास कुछ पढ़ने को कहा जिससे लोकेशन का अंदाज़ा लग सके, लेकिन वह बोली कि कुछ भी समझ में नहीं आ रहा। इसके कुछ ही क्षण बाद उसका फोन कट गया और फिर से बंद हो गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पिता ने तुरंत बेटी की तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार उन्होंने रावतपुर थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रावतपुर के इंस्पेक्टर केके मिश्रा ने जानकारी दी कि जिस मोबाइल नंबर से किशोरी ने कॉल किया था, उसकी लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस की टीमें सक्रिय हैं और संभावित जगहों पर छानबीन जारी है।
घटना के बाद किशोरी के पिता सदमे में हैं और किसी अनहोनी की आशंका से घिरे हुए हैं। इस घटना ने शहरवासियों को झकझोर दिया है, खासकर अभिभावकों में भय और चिंता का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा और लड़की को सकुशल ढूंढने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
यह घटना न सिर्फ एक परिवार का संकट बन गई है, बल्कि शहर में कानून-व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।
About the Author
Spirit Of Uttarakhand
Administrator
Spirit of Uttarakhand is a news portal published from Dehradun (Uttarakhand). Uttarakhand tourism is given special attention in this news portal. A newspaper named Spirit of Uttarakhand is also published, which majorly publishes all the news of Uttarakhand.





