लखनऊ। काकोरी के हाता हजरत साहब इलाके में मंगलवार रात एक दो मंजिला इमारत में आग लग गई। आग लगते ही सिलिंडर में धमाका हुआ। जिसकी वजह से पूरा इलाका दहल उठा। इस हादसे में दंपती समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। बुधवार को मंडलायुक्त रोशन जैकब और जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार घायलों का हाल जानने के लिए केजीएमयू के ट्रामा सेंटर पहुंचे। साथ ही घायलों के बेहतर उपचार के लिए निर्देश दिया।
सिलिंडर ब्लास्ट होने की सूचना पर पुलिस और दमकल कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। आग में झुलसे चार लोगों को रेस्क्यू कर ट्रामा में भर्ती कराया। इन चारों की भी हालत गंभीर है। आग और सिलिंडरों में धमाकों की घटना इतना भयानक थी कि कमरे की छत व दीवारें ढह गईं। धमाकों की आवाज दूर तक लोगों को सुनाई पड़ी। गांव के लोग घरों से निकले तो मुशीर का घर लपटों से घिरा देख सन्न रह गए। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। रात में ही घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बुधवार को केजीएमयू पहुंचे जिलाधिकारी ने बताया कि चार लोगों में एक व्यक्ति 90 प्रतिशत जल गया है एक व्यक्ति 50 प्रतिशत और 2 लोग भी लगभग 40 प्रतिशत जले हैं। जिसमें दो की हालत बेहद ही गंभीर है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर बताया जा रहा कि मकान स्वामी पटाखा का भी कारोबार करता था। ऐसे में शार्ट सर्किट के बाद जब आग लगी तो तेजी से फैलने लगी और उसकी चपेट में आकर दो सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।