
जगरांव (पंजाब)। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोमवार को पंजाब पुलिस और राज्य सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए। रायकोट क्षेत्र के गांव मोही में जमीन विवाद के सिलसिले में थाना सदर और डीएसपी स्पेशल क्राइम कुलवंत सिंह से मिलने पहुंचे बलकौर सिंह ने भले ही विवाद पर खुलकर बात नहीं की, लेकिन जाते-जाते प्रशासन और सरकार पर कड़े तंज कसे।
उन्होंने कहा कि जब भी पुलिस किसी आरोपी से हथियार बरामद करती है, तो वह उसकी जड़ तक नहीं पहुंचती। यह नहीं जांचा जाता कि हथियार कहां से आया, किससे खरीदा गया और आरोपी तक कैसे पहुंचा। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अकसर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाती है और जांच अधूरी छोड़ देती है। उनके अनुसार, राज्य में बढ़ता अपराध पंजाब सरकार की नाकामी को उजागर करता है।
भावुक होते हुए बलकौर सिंह ने कहा, “मैं हर कत्ल को अपने बेटे की हत्या से जोड़कर देखता हूं। गिद्दड़विंडी के कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह भी अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसके जाने का दर्द वही समझ सकता है जिसने अपना बेटा खोया हो।”
सूत्रों के मुताबिक, बलकौर सिंह ने रायकोट क्षेत्र में करीब तीन कनाल जमीन खरीदी थी जो लंबे समय से खाली पड़ी है। इसी जमीन के अगले हिस्से को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद के समाधान के लिए वे थाना सदर जगरांव पहुंचे थे।







