
ऊधम सिंह नगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को काशीपुर दौरे पर पहुंचेंगे, जहां वे नगर निगम क्षेत्र में 46.24 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जाने वाली विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे राज्य स्तरीय निकाय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। मुख्यमंत्री की इस यात्रा को लेकर नगर निगम प्रशासन और स्थानीय प्रतिनिधियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
नगर निगम सभागार में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में महापौर दीपक बाली ने बताया कि नगर निगम में विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। शपथ ग्रहण के बाद से अब तक नगर निगम क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से अनेक परियोजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं। आगामी चार नवंबर को मुख्यमंत्री द्वारा 46.24 करोड़ रुपये की योजनाओं को हरी झंडी दी जाएगी, जिनमें 30.73 करोड़ रुपये की लागत से 159 सड़कों और नालियों के निर्माण कार्य तथा 5.62 करोड़ की लागत से 69 आवश्यक विकास कार्य शामिल हैं।
महापौर ने बताया कि सड़क निर्माण के प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरणों के तहत कुल 505 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, जिनमें से लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में विकास की रफ्तार को और गति देने के लिए नई योजनाएं लागू की जा रही हैं।
सफाई व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और सुरक्षा के क्षेत्र में भी निगम ने कई नवाचार किए हैं। गैस आधारित पशु शवदाह गृह 3.40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा, जिससे लावारिस पशुओं के शवों के निस्तारण की समस्या का समाधान होगा। साथ ही सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 3.75 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक हाइटेक कम्प्यूटरीकृत कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। यह कंट्रोल रूम सभी 40 वार्डों की निगरानी, वाहनों के संचालन और नागरिक शिकायतों के डिजिटल निस्तारण की सुविधा प्रदान करेगा।
इसके अतिरिक्त, नगर क्षेत्र में सुरक्षा और निगरानी को मजबूत करने के लिए 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिन्हें पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। वहीं, शहर को हरियाली और सौंदर्य से सजाने के लिए 1.20 करोड़ रुपये की लागत से वर्टिकल गार्डन, ग्रीन बेंच, फ्लावर बेड और पौधारोपण कार्य भी शुरू किए जा रहे हैं।
इस मौके पर पार्षद गुंजन प्रजापति, बीना नेगी, संजय शर्मा, पुष्कर बिष्ट, अब्दुल कादिर, दीपा पाठक, शरीफ मोहम्मद और मनीष सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री की इस यात्रा से काशीपुरवासियों में उत्साह है, क्योंकि इन परियोजनाओं के पूरा होने से शहर के बुनियादी ढांचे, सफाई व्यवस्था और सौंदर्यीकरण में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।





