
ललितपुर। चरित्र पर संदेह और लगातार हो रही मारपीट से परेशान एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों को जहर देकर खुद भी विषाक्त पदार्थ निगल लिया। यह हृदय विदारक घटना थाना जाखलौन क्षेत्र के ग्राम बारौद की है। 27 वर्षीय राजाबेटी ने घरेलू कलह और पति के आरोपों से तंग आकर यह भयावह कदम उठाया। परिजनों ने जब तीनों को अचेत अवस्था में देखा तो उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर तीनों को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, राजाबेटी का पति हरी सिंह अक्सर उसके साथ मारपीट करता था और बच्चों को अपना मानने से इनकार करता था। वह पत्नी के चरित्र पर भी संदेह जताता रहता था। इससे मानसिक रूप से टूट चुकी राजाबेटी ने रविवार देर शाम अपने दोनों बच्चों—आठ वर्षीय सूर्यांश और छोटी बेटी रियांसि—को चूहा मारने की गोलियां खिला दीं और खुद भी वही गोलियां निगल लीं। कुछ देर बाद तीनों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। घर में हड़कंप मच गया और परिजन घबराकर उन्हें जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर तत्काल झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
वहीं, पति हरी सिंह ने पत्नी के लगाए आरोपों से इंकार किया है। उसने कहा कि उसने बच्चों को मोबाइल दिया था, इसी बात पर राजाबेटी उससे झगड़ने लगी। वह कह रही थी कि मोबाइल देने से बच्चे बिगड़ जाएंगे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और वह घर से बाहर चला गया। तभी राजाबेटी ने यह कदम उठा लिया।
घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल झांसी मेडिकल कॉलेज में तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।






