रुद्रपुर। मंडी निदेशालय में मंडी अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर और हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवी लाल चौटाला के बीच इंटरस्टेट कमोडिटी एंड स्पेस शेयर योजना पर चर्चा हुई। योजना के तहत गोवा का काजू भी हल्द्वानी पहुंच सकेगा।
बृहस्पतिवार को मंडी निदेशालय पहुंचे हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवी लाल चौटाला का डॉ. अनिल कपूर ने स्वागत किया। दोनों ने मंडियों को फायदे में लाने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय व्यापार की गुंजाइश पर चर्चा की। मंडी ठेकेदारों की एजेंसी के रूप में पहचान बनी हुुई थी, जिसे कई सालों बाद बदला गया। मंडी के एमडी आशीष भटगई और उपनिदेशक निर्मला बिष्ट ने कहा कि किसान और उपभोक्ता दोनों को ही पहाड़ी क्षेत्र में पैदा होने वाले कृषि उत्पादों की जानकारी होनी चाहिए।
मंडियों को ढांचागत सुविधा के अतिरिक्त अपने उत्पादों की मार्केटिंग में विशेष रूप से ध्यान देना होगा। हल्द्वानी और पहाड़ी क्षेत्र में होने वाले अनाज, फल और विशेष तौर पर मिलट्स मंडुए का हरियाणा और अन्य जगह प्रदर्शन किया जाना बहुत जरूरी है। गौलापार में होने वाला टमाटर हरियाणा पहुंचाया जाएगा। प्याज के बढ़ते दामों को कम करने के लिए मंडी की ओर से सस्ते दामो में प्याज बेचे गए। दोनों ही राज्यों के बीच मंडी के बेहतर दिन लागू करने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
रुद्रपुर। हल्द्वानी मंडी के किसानों के बच्चों को हर साल 1500 रुपये स्कॉलरशिप के रूप में दिए जाते हैं। आदित्य चौटाला ने कहा कि वह अपने राज्य में भी इन व्यवस्थाओं को लागू करने का प्रयास करेंगे। कहा कि ऐसी याेजनाओं से किसान और व्यापारी दोनों का ही फायदा होगा। संवाद
क्या है इंटरस्टेट कमोडिटी एंड स्पेस शेयर योजना
1-प्रदेश के किसान और व्यापारी लोकल मंडी के स्टोर, कोल्ड स्टोर एवं मंडी समिति की जमीन का इस्तेमाल कर पाएंगे। कम समय में खराब होने वाला माल स्टोरेज में निगरानी के साथ रखा जाएगा।
2-जिससे किसान अपना सामान आसानी से अच्छे दामों में बेच पाएगा।
3-गोवा पहला राज्य है, जिसने इस योजना को अपने क्षेत्र में लागू किया गया है।
4-यह होगा लाभ-पहाड़ का मंडुआ हरियाणा और हरियाणा का किन्नू पहाड़ पहुंचेगा।
5- गोवा में उत्पादित होने वाला काजू कम दामों में हल्द्वानी की मंडी में भी आसानी से मिल सकेगा।
6- औनेपौने दामों में नहीं बिकेगा माल