
मथुरा। मथुरा के नवागत एसएसपी श्लोक सिंह के चार्ज संभालने के बाद बुधवार की रात 10 बजे पुलिस लाइन सभागार में पहली क्राइम मीटिंग होनी थी। बैठक शुरू हुई ही थी की व्यापारी नेता की हत्या की खबर पुलिस अधिकारियों को लगी। खबर लगते ही एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर दौड़ लिए।
एसएसपी ने 17 अप्रैल को जिले की कमान संभाली। एसएसपी की पहली क्राइम मीटिंग को लेकर सीओ और थाना प्रभारियों में भय था। विवेचना निस्तारण, क्राइम रिकॉर्ड संबंधी सभी थाना प्रभारियों ने फाइल तैयार की। पता नहीं एसएसपी साहब किससे क्या सवाल पूछ लें, लेकिन जैसे ही क्राइम मीटिंग शुरू हुई गोविंद नगर थाना क्षेत्र में व्यापारी नेता की हत्या की खबर आ गई।
एसएसपी, एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार, सीओ भूषण वर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक मौके पर दौड़ लिए। एसएसपी श्लोक सिंह ने बताया कि वारदात स्थल के निरीक्षण के बाद पुनः क्राइम मीटिंग में आ गए। देर रात एक बजे तक थाना प्रभारियों को अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराया।