काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में निवेश की गति को तीव्रता देने के लिए दिसंबर में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से निवेश एवं रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उद्योग के क्षेत्र में हो रहे नए आविष्कारों तथा तकनीकों से उद्यमियों को भी लाभ प्राप्त होगा।
शनिवार को बाजपुर रोड स्थित केजीसीसीआई के नवनिर्मित भवन का सीएम धामी ने लोकार्पण किया। चैंबर पदाधिकारियों ने सीएम को बाबा केदार नाथ व भोले नाथ का स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि राज्य में उद्योगों के साथ व्यापार एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। राज्य का शांत वातावरण तथा दक्ष युवा शक्ति उद्योगों के अनुकूल है। उन्होंने कहा कि राज्य के उद्यमी हमारे ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व्यापार और रोजगार के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने और औद्योगिक इकाइयों के लिए श्रेष्ठ वातावरण बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। व्यापारियों व उद्यमियों की मेहनत से आज भारत की अर्थव्यवस्था इस मुकाम पर पहुंची है। उत्तराखंड ने सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है। पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में बुनियादी ढांचा, कृषि, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व निवेश किया जा रहा है। भारत के विकास में आजादी के इस अमृत काल में उत्तराखंड को भी बढ़-चढ़ कर अपना योगदान देना है। इस विकास यात्रा में सभी व्यापारियों की भूमिका बहुत अहम है। सरकार सरलीकरण, समाधान निस्तारण और सन्तुष्टि के मंत्र को आत्मसात कर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि समिट से उद्यमियों को अपने व्यवसाय को अंतरराष्ट्रीय फलक पर विस्तार देने का अवसर प्राप्त होगा। सीएम धामी ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए ऊधम सिंह नगर में राज्य स्तरीय उद्योग मित्र बैठक आयोजित की गई थी। उद्यमियों के कई बिंदुओं के त्वरित समाधान तथा अनुश्रवण के लिए एक माह के अंदर ही ऑनलाईन पोर्टल बना दिया गया। राज्य में रेल, रोड व एयर कनेक्टिविटी में लगातार सुधार हुआ है। देहरादून एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए सीधी वायु सेवा उपलब्ध हो गई है। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के संबंध में भी प्रयास किए जा रहे हैं।
निर्यात को बढ़ावा देने को हुई आईसीडी की स्थापना
सीएम ने कहा कि औद्योगिक विकास के बैकबोन लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को मजबूत करने और राज्य में व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए कई बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शुरू की गई है। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए स्टेट ऑफ आर्ट के रूप में आईसीडी की स्थापना की गई है। शीघ्र ही अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का कार्य आरंभ होने वाला है। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय गति-शक्ति नेशनल मास्टर प्लान’ के तहत लॉजिस्टिक से संबंधित समस्त गतिविधियों पर कार्यवाही राज्य स्तर पर की जा रही है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार उत्तराखंड लॉजिस्टिक्स नीति-2023 प्रख्यापित की गई है। जिससे आधारभूत संरचना के विकास में मदद मिलेगी। राज्य सरकार ने ‘विकसित उत्तराखंड’ को केंद्र में रखकर अपनी नीतियां बनाई हैं । जिससे उत्तराखंड तेजी से बिजनेस फ्रेंडली डेस्टिनेशन के तौर पर उभर रहा है।
केजीसीसीआई ने सीएम के समक्ष रखी मांग
काशीपुर। केजीसीसीआई अध्यक्ष अशोक बंसल ने सोलर एनर्जी पॉलिसी के तहत प्लांट लगाने के लिए भूमि सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने, बिजली बिल, बैंक ऋण पर ब्याज में छूट, नगर में शामिल उद्योगों को भवन कर से मुक्त कराने, जिले में औद्योगिक भूमि की दरों की सूची जारी कराने, यूपी की तर्ज पर प्रदेश में मंडी शुल्क समाप्त कराने, राइस मिल से लिए जाने वाले चावल का शीघ्र भुगतान कराने, उद्योगों को सेंट्रल ग्राउंड वाटर अथॉरिटी से आ रही समस्याओं समेत दस सूत्री मांगों का शीघ्र निस्तारण कराने की मांग। जिस पर सीएम ने शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। केजीसीसीआई अध्यक्ष अशोक बंसल, एसपीएनजी ग्रुप प्रबंध योगेश जिंदल, नैनी ग्रुप प्रबंध निदेशक पवन अग्रवाल, केवीएस प्रबंध निदेशक देवेंद्र अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विनीत संघल, बीके बिहारी गोयनका, आलोक गोयल, राजीव घई, आरके गुप्ता, मधुप मिश्रा, अतुल असावा, मदन मोहन जिंदल आदि मौजूद रहे।
सीएम ने गहतोड़ी का जाना हाल
काशीपुर। स्टेडियम से उतर कर सीएम धामी ने गिरीताल स्थित उत्तराखंड वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी के निवास पहुंच कर उनका स्वास्थ्य संबंधी हाल जाना। करीब दस मिनट रुकने के बाद वह केजीसीसीआई भवन पहुंचे।