
क्रिसमस और नववर्ष के अवसर पर शीतकालीन पर्यटन के प्रमुख केंद्र औली में हर साल की तरह इस बार भी पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। बर्फबारी, स्कीइंग और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण औली देशभर के सैलानियों की पहली पसंद बना हुआ है, लेकिन सीमित सड़क और पार्किंग व्यवस्था के चलते बढ़ती भीड़ प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन जाती है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले से ही ठोस रणनीति तैयार कर ली है।
शुक्रवार को औली में शीतकालीन पर्यटन व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, टैक्सी संचालकों और होटल कारोबार से जुड़े लोगों के साथ बैठक की। बैठक में सबसे अधिक जोर यातायात व्यवस्था और पार्किंग प्रबंधन पर दिया गया। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि यदि पर्यटकों की संख्या अपेक्षा से अधिक बढ़ती है तो औली सड़क पर जाम की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है, क्योंकि वहां पार्किंग की व्यवस्था सीमित है।
इस समस्या से निपटने के लिए निर्णय लिया गया है कि भीड़ बढ़ने की स्थिति में बाहरी पर्यटकों के सभी वाहन रविग्राम खेल मैदान में खड़े कराए जाएंगे। वहां से पर्यटकों को स्थानीय टैक्सी और वाहनों के माध्यम से औली भेजा जाएगा, जिससे सड़क पर वाहनों का दबाव कम रहे और यातायात सुचारु बना रहे। प्रशासन का कहना है कि इस व्यवस्था का उद्देश्य पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाना है।
बैठक में टैक्सी और होटल कारोबारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे अपनी-अपनी रेट लिस्ट सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य रूप से लगाएं और पर्यटकों से केवल निर्धारित शुल्क ही लिया जाए। प्रशासन ने यह भी साफ किया कि ओवरचार्जिंग या अव्यवस्था की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम ने बताया कि औली आने वाले पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिजली, पानी, सड़क और अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर सभी संबंधित विभागों को पहले ही आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रशासन का प्रयास है कि क्रिसमस और नए साल के दौरान औली आने वाले सैलानियों को सुरक्षित, सुगम और यादगार अनुभव मिल सके, ताकि पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय लोगों की आजीविका भी सुदृढ़ हो।





