
देहरादून | दिवाली पर राज्य को पूरी तरह जगमग बनाए रखने के लिए यूपीसीएल ने व्यापक तैयारी की है। निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) अनिल कुमार ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में प्रतिदिन करीब 4.6 करोड़ यूनिट बिजली की मांग है, जो दिवाली के दौरान बढ़कर पांच करोड़ यूनिट से ऊपर पहुंचने का अनुमान है। इस अतिरिक्त मांग की पूर्ति के लिए पहले से बाजार से बिजली खरीद का प्लान तैयार किया गया है।
एमडी कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दिवाली के दौरान बिजली आपूर्ति पर पल-पल नजर रखी जाए। किसी भी क्षेत्र में आपूर्ति बाधित होती है तो उसकी सूचना तत्काल उपखंड अधिकारी से लेकर अधीक्षण अभियंता और मुख्यालय तक पहुंचे। इसके लिए यूपीसीएल ने विशेष कंट्रोल रूम भी बनाया है, ताकि न्यूनतम समय में आपूर्ति बहाल की जा सके।
अगर कहीं ट्रांसफार्मर फुंकता है तो उसे तुरंत बदला जाएगा। आकस्मिक स्थितियों से निपटने के लिए सभी खंडों में ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की गई है। बिजली के लोड पर लगातार निगरानी रखी जाएगी। उपभोक्ता किसी भी आपूर्ति समस्या के लिए 1912 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या customercare@upcl.org पर ई-मेल भेज सकते हैं।
यूजेवीएनएल भी तैयार: राज्य की जलविद्युत परियोजनाओं से अधिकतम बिजली उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (UJVNL) ने भी विशेष प्रबंध किए हैं। एमडी डॉ. संदीप सिंघल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दिवाली के दौरान सभी हाइड्रो प्रोजेक्ट पूरी क्षमता से संचालित रहें, ताकि यूपीसीएल को अधिकतम बिजली उपलब्ध हो सके।




