मध्य प्रदेश : भिंड जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया हैं। करवा चौथ के अवसर पर एक दोस्त ने दूसरे जिगरी दोस्त की लंबी उम्र की कामना करते हुए वर्त रखा। महिलाएं तो अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और उन की लंबी उम्र के लिए कामना भी करती हैं. लेकिन भिंड में शुक्रवार दोपहर एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. यहां एक दोस्त ने अपने दोस्त के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. लोगों इसे दोस्ती की मिसाल बता रहे हैं. इतना ही नहीं युवक ने रात के समय सोलह शृंगार किया, लहंगा पहना और हाथ में छलनी-करवा लेकर पूजा की थाली सजाई।
भिंड के सदर बाजार में जब युवक दुल्हन की तरह से सज कर निकला तो पूरा बाजार थम सा गया. सभी लोग उसी को देखने लगे. राहगीरों ने जब मोटरसाइकिल पर बैठे युवक को देखा तो पहले किसी को यकीन नहीं हुआ. लोग समझ रहे थे कि कोई दुल्हन अपने पति के साथ जा रही है, लेकिन पास जाकर देखा तो पता चला कि युवक ने लहंगा पहन रखा है. युवक का नाम विनोद शर्मा है, जो अपने सबसे करीबी दोस्त गिरीश शर्मा की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था.