नैनीताल ( उत्तराखंड : )टैक्सी चालकों ने पुलिस पर चालान की कार्रवाई के नाम पर उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पुलिस की छूट के चलते निजी वाहनों का संचालन टैक्सी में किया जा रहा है। टैक्सी चालकों के सवारी बैठाने व उतारने पर भी चालान की कार्रवाई की जा रही है। बृहस्पतिवार को भी चालकों को सवारी बैठाने व उतारने में भी चालानी कार्रवाई का शिकार होना पड़ा। इससे उनकी आजीविका पर संकट गहरा गया है। उन्होंने पुलिस से टैक्सी चालकों का उत्पीड़न बंद करने की मांग उठाई। इस दौरान बंटी कुमार, रंजीत राम, गिरीश, रमेश सिंह ढैला, राजू रावत, प्रकाश आर्या, शंकर आर्या, हरीश आर्या, बच्ची सिंह, हीरा सिंह बिष्ट, संतोष पांडे, प्रकाश आर्या, विनोद चंद्रा आदि शामिल रहे।