
देहरादून | उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अब मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) शुरू होने जा रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने इसकी तैयारी कर ली है और गुरुवार को सचिवालय में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक भी की।
2003 की मतदाता सूची से होगा मिलान
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस बार राज्य की वर्तमान मतदाता सूची का वर्ष 2003 की सूची से मिलान किया जाएगा। जिन मतदाताओं का नाम 2003 की सूची में दर्ज होगा, उन्हें सत्यापन के समय अतिरिक्त दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी। लेकिन जिनका नाम उस सूची में नहीं मिलेगा, उन्हें आयोग द्वारा तय दस्तावेज देने होंगे।
चार श्रेणियों में बांटे गए मतदाता
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि आयोग ने मतदाताओं को चार श्रेणियों में विभाजित किया है—
- श्रेणी-ए : 2025 की वोटर लिस्ट में नाम दर्ज और आयु 38 वर्ष से अधिक। यदि 2003 की लिस्ट में भी नाम है तो केवल एब्सट्रेक्ट दिखाना होगा।
- श्रेणी-बी : 2025 की लिस्ट में नाम और आयु 38 वर्ष से ऊपर, लेकिन 2003 की लिस्ट में नाम नहीं। ऐसे मतदाताओं को 11 दस्तावेजों (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार, पैन, एनपीआर कार्ड, जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज आदि) में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा।
- श्रेणी-सी : 20 से 37 वर्ष आयु वाले मतदाता, जिनका नाम 2025 की सूची में है। इन्हें भी तय दस्तावेज देने होंगे।
- श्रेणी-डी : 18-19 वर्ष आयु के नए मतदाता। इन्हें अपने दस्तावेजों के साथ माता-पिता का एक पहचान पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।
बीएलए नियुक्त करने में ढिलाई
बैठक में सामने आया कि प्रदेश के 11,733 मतदान केंद्रों में से अब तक केवल 2744 बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) ही नियुक्त किए गए हैं। सीईओ डॉ. पुरुषोत्तम ने राजनीतिक दलों से जल्द से जल्द शेष बीएलए नियुक्त करने का आग्रह किया।
2003 की सूची सार्वजनिक, अपील का मौका
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने वर्ष 2003 की मतदाता सूची सार्वजनिक कर दी है। सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से कहा गया है कि वे इसमें अपना नाम खोजें। यदि कोई मतदाता आयोग के निर्णय से असंतुष्ट है, तो वह 15 दिन के भीतर जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष अपील कर सकता है। इसके बाद भी समाधान न मिलने पर 30 दिन के भीतर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास दूसरी अपील की जा सकेगी।
बैठक में मौजूद रहे सभी दल
बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास सहित सीपीआई (एम), कांग्रेस, बीएसपी और बीजेपी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।