“मुंबई: गुजरात से मुंबई जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान का टायर फटने से हड़कंप मच गया. बताया गया कि उड़ान भरने के दौरान ही उसका एक टायर फट गया और रन वे पर गिर गया. विमान इसके बाद उड़ान भरता हुआ मुंबई पहुंचा और मुंबई एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई है.
स्पाइस जेट के इस विमान में 75 यात्री सवार थे. कंपनी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि 12 सितंबर को कांडला से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट Q400 विमान का एक बाहरी पहिया उड़ान भरने के बाद रनवे पर पाया गया. विमान ने मुंबई की अपनी यात्रा जारी रखी और सुरक्षित रूप से उतर गया. सुचारू लैंडिंग के बाद विमान टर्मिनल तक पहुंचा और सभी यात्री सुरक्षित रूप से उतर गए.







