देहरादून (उत्तराखंड ) मौसम विज्ञानियों ने पर्वतीय जिलों में भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी कर तेज बरसात होने की संभावना व्यक्त की है। साथ ही अन्य जिलों में भी बिजली चमकने के साथ तेज बारिश के आसार जताए गए हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 17 सितंबर तक प्रदेश भर में हल्की से लेकर तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। प्रदेश प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से पहाड़ों पर यात्रा करने से बचें।
बरसात के चलते राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में मलबा आने के कारण 177 सड़कें अवरुद्ध रहीं। इनमे मुख्य रूप से टिहरी 23 सड़कें चमोली 32 सड़कें,रुद्रप्रयाग 25 सड़कें, पौड़ी 12 सड़कें, उत्तरकाशी 21 सड़कें, पिथौरागढ़ 18 सड़कें,अल्मोड़ा 16 सड़कें,बागेश्वर 6 सड़कें, नैनीताल 7 सड़कें बंद रहीं जिन्हें खोलने के प्रयास जारी हैं।