
कानपुर के सचेंडी क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां लालेपुर निवासी 45 वर्षीय शिवबीर की हत्या उसकी पत्नी लक्ष्मी और भांजे अमित ने प्रेम संबंधों के चलते कर दी। दोनों ने शव को घर के पीछे खेत में दफना दिया और गलाने के लिए उस पर नमक भी डाला। घटना लगभग दस माह पहले की है, जिसे अब पुलिस ने उजागर किया है।
शिकायत से खुला राज
शिवबीर की मां सावित्री देवी ने 6 मई 2025 को बेटे के लापता होने की शिकायत सचेंडी थाने में दर्ज कराई थी। उन्होंने संदेह जताया कि बहू लक्ष्मी और नाती अमित (25) के बीच अवैध संबंध हैं। ग्रामीणों से पूछताछ में भी यह बात सामने आई। जब पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की और कॉल डिटेल सामने रखी तो उन्होंने हत्या का गुनाह कबूल कर लिया।
नशे की गोली और रॉड से वार
पुलिस के अनुसार, 2 नवंबर 2024 को लक्ष्मी ने पति शिवबीर को चाय में नशे की गोली मिलाकर पिला दी। बेहोश होने पर अमित ने रॉड से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। शव को घर से लगभग डेढ़ सौ कदम दूर खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया। उस पर नमक डाल दिया ताकि शरीर जल्दी गल जाए।
हड्डियां निकालकर नहर में फेंकीं
कुछ समय बाद कुत्तों ने अस्थियां बाहर निकाल दीं। इसके बाद आरोपी अमित और लक्ष्मी ने हड्डियों को बोरे में भरकर पनकी नहर में फेंक दिया। पुलिस को मौके से उंगलियों की हड्डियां और अन्य अवशेष बरामद हुए हैं।
परिवार के बच्चे बने गवाह
हत्या के समय लक्ष्मी के तीन बच्चे घर पर मौजूद थे। 13 वर्षीय बेटी और 8 वर्षीय बेटे ने शोर सुन लिया था। लक्ष्मी ने उन्हें किसी तरह समझाकर चुप करा दिया। बड़ा बेटा उस वक्त घर पर नहीं था।
हत्या के हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी भांजे को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया साबड़ और फावड़ा बरामद किया गया है। सचेंडी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने खेत से साक्ष्य जुटा लिए हैं।