
रुड़की के खानपुर क्षेत्र में सोमवार तड़के एक सड़क हादसे ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। लक्सर से बिजनौर की ओर जा रही एक पिकअप गाड़ी बालावाली गांव के सामने एक पालतू गाय से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाय की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गाड़ी को घेर लिया। जब उन्होंने गाड़ी की खिड़की खोलकर देखा तो उसमें मांस से भरे पैकेट रखे थे। यह दृश्य देखते ही भीड़ उग्र हो गई और गाड़ी को आग के हवाले कर दिया।
ग्रामीणों का गुस्सा और पुलिस की दखलअंदाजी
गाय की मौत और गाड़ी में मांस मिलने की सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए और उन्होंने प्रतिबंधित पशु का मांस लदे होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम, जिसमें खानपुर एसओ धर्मेंद्र राठी और उपनिरीक्षक उपेंद्र सिंह शामिल थे, ने ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई और गाड़ी को आग लगा दी। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठियां फटकारकर भीड़ को तितर-बितर किया।
विधायक का हस्तक्षेप और भीड़ का शांत होना
मामले की गंभीरता को देखते हुए खानपुर विधायक उमेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ही उग्र भीड़ शांत हुई। इस दौरान पुलिस ने गाड़ी में सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
जांच और कार्रवाई की तैयारी
खानपुर एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि दुर्घटना में मारी गई गाय का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं गाड़ी में लदे मांस के नमूने पशु चिकित्साधिकारी की मौजूदगी में लिए गए हैं। इन सैंपलों को जांच के लिए ऋषिकेश फोरेंसिक लैब भेजा गया है।
पशु चिकित्साधिकारी का बयान
खानपुर के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जी. एस. सचदेवा ने पुष्टि की है कि गाड़ी से बरामद मांस के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि गाड़ी में किस पशु का मांस लदा था।