
बरेली| बरेली के रामपुर गार्डन इलाके में रहने वाले एक व्यवसायी से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और धमकाने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला की पहचान आरती गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि महिला के तार एक संगठित गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और शुरुआती जांच में कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में बड़े खुलासे संभव हैं।
रामपुर गार्डन निवासी व्यवसायी त्रिजित अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को कोतवाल अमित पांडेय को दी गई तहरीर में गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि:
- महिला बीते दो माह से उनके आवास के बाहर आकर खड़ी हो जाती थी।
- वह लगातार गाली-गलौज करती और परिवार को जान से मारने की धमकियां देती।
- कई बार उनके घर का वीडियो बनाकर दबाव बनाने की कोशिश करती रही।
- कुछ दिन पहले उसने घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश भी की और 15 लाख रुपये रंगदारी की मांग रखी।
- विरोध करने पर उसने उन्हें दुष्कर्म के आरोप में फंसाने की धमकी भी दी।
पुलिस की तत्परता और गिरफ्तारी
तहरीर मिलते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आई और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला भी व्यवसायी पर कई आरोप लगा रही है। फिलहाल उसके सभी दावों और आरोपों की जांच की जा रही है।
मोबाइल से खुल रहे राज
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने महिला का मोबाइल जब्त कर लिया। जांच में सामने आया कि महिला कुछ संदिग्ध लोगों के संपर्क में थी। मोबाइल से मिले कॉल रिकॉर्ड और चैटिंग पुलिस के लिए अहम सबूत साबित हो रहे हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि महिला के पीछे कोई संगठित गिरोह काम कर रहा है, जो रंगदारी और ब्लैकमेलिंग में सक्रिय है।
पुलिस की आधिकारिक प्रतिक्रिया
कोतवाल अमित पांडेय ने बताया:
“महिला पर रंगदारी और धमकी का मामला दर्ज किया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि वह लगातार व्यवसायी को प्रताड़ित कर रही थी। उसके मोबाइल फोन से कई राज खुल रहे हैं। जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।”
स्थानीय स्तर पर चर्चा और चिंता
घटना के बाद इलाके में खलबली मच गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह महिला वास्तव में किसी गिरोह का हिस्सा है, तो यह आम लोगों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। वहीं व्यापारी वर्ग भी चिंता में है कि संगठित गिरोह इस तरह की घटनाओं के जरिए कारोबारियों को निशाना बना रहे हैं।