
बठिंडा (पंजाब)। पंजाब के बठिंडा जिले के गांव बहमन दिवाना में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पति-पत्नी ने मिलकर अपने ही पड़ोसी युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या कांड का खुलासा करते हुए आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है।
दो दिन पहले गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब ट्यूबवेल की डिग्गी से 19 वर्षीय युवक गुरपाल सिंह की लाश बरामद हुई। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शुरुआती पूछताछ से साफ हुआ कि यह मामला हत्या का है।
हत्या की वजह
पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक गुरपाल सिंह का आचरण अच्छा नहीं था। वह कुछ समय पहले ही किसी मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था।
- गुरपाल सिंह अपनी पड़ोसन रमनदीप कौर के साथ संबंध बनाना चाहता था।
- वह बार-बार उसके घर जाने की कोशिश करता था और जबरन दबाव डालता था।
- जब महिला के पति नामदेव सिंह ने विरोध किया तो गुरपाल ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
इन परिस्थितियों ने पति-पत्नी को परेशान कर दिया। आखिरकार दोनों ने मिलकर गुरपाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
कैसे दी हत्या को अंजाम
पुलिस के अनुसार योजना के तहत रमनदीप कौर ने गुरपाल सिंह को बहाने से खेत की मोटर पर बुलाया।
- खेत में पहले से छिपकर बैठे नामदेव सिंह ने मौके पर पहुंचकर उसका गला पकड़ लिया।
- पति-पत्नी ने मिलकर चुन्नी से उसका गला घोंट दिया।
- हत्या के बाद शव को ट्यूबवेल की पानी वाली डिग्गी में फेंक दिया, ताकि कोई सबूत न मिले।
पुलिस की जांच और गिरफ्तारी
23 अगस्त की शाम ग्रामीणों ने ट्यूबवेल में शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।
- एसपीडी जसमीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूत्रों और तकनीकी जांच के आधार पर इस हत्या का पर्दाफाश किया।
- जांच में साफ हुआ कि हत्या के पीछे नामदेव सिंह और उसकी पत्नी रमनदीप कौर का हाथ है।
- दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
गांव में सनसनी
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि गुरपाल का व्यवहार लंबे समय से विवादों में था। वहीं, पति-पत्नी द्वारा हत्या जैसी वारदात को अंजाम देना गांव के लिए चौंकाने वाली बात है।