देहरादून ( उत्तराखंड) करीब तीन माह पूर्व एक महिला ने साइबर क्राइम स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके व्हाट्सएप पर अमेरिका के नंबर से एक महिला ने संपर्क किया और जो खुद को सरकारी एजेंसी की अधिकारी बता रही थी।
उत्तराखंड STF ने अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह की एक महिला सदस्य को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। जो कि भोली- भाली महिलाओं को फर्जी बैंक खातों व मोबाइल नम्बरों के जरिए झांसे में लेकर लाखों रुपये ठग लिया करती थीं।
पुलिस के अनुसार ठग महिला ने शिकायतकर्ता को गोल्ड बिजनेस शुरू करने के लिए प्रेरित किया। गोल्ड बिजनेस के नाम पर बार-बार धनराशि भी ट्रांसफर कराई गई।
पुलिस जांच में यह भी पता चला कि इस पूरे मामले में अंतरराष्ट्रीय व्हाट्सएप नंबर, फर्जी पहचान और तकनीकी तरीकों का इस्तेमाल कर पीड़िता को मानसिक रूप से अपने नियंत्रण में कर लिया था।
साइबर क्राइम पुलिस ने बैंक खातों, मोबाइल नंबरों और व्हाट्सएप डेटा की जांच के बाद आरोपी महिला की पहचान मोहाली, पंजाब की रहने वाली के रूप में की। उसने ने फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल और अंतरराष्ट्रीय नंबरों का इस्तेमाल कर लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दिया। महिला को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।