
देहरादून। उत्तराखंड में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है और पहाड़ी जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल समेत कई जिलों में अगले 48 घंटे के लिए भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य जिलों में बिजली चमकने और तेज बारिश को देखते हुए यलो अलर्ट प्रभावी रहेगा।
27 अगस्त तक बरसात का दौर
पूर्वानुमान के अनुसार 25 अगस्त को भी पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 27 अगस्त तक राज्यभर में लगातार तेज बारिश होती रहेगी, जिससे भूस्खलन, नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने और सड़क मार्गों के बाधित होने की स्थिति बन सकती है।
तीन जिलों में बंद रहेंगे विद्यालय
मौसम की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी करते हुए देहरादून, उत्तरकाशी और चमोली जनपद में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। इससे विद्यार्थियों और अभिभावकों को बारिश और आपदा से बचाव मिल सकेगा।
सीएम ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
चमोली जिले में बारिश से प्रभावित इलाकों का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निरीक्षण किया। उन्होंने राहत शिविरों में रह रहे पीड़ितों से मुलाकात की और प्रशासन को हर संभव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए। प्रभावित परिवारों ने राहत सामग्री और पुनर्वास को लेकर अपनी समस्याएं साझा कीं।
अलर्ट के बीच अपील
प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि पर्वतीय मार्गों पर अनावश्यक यात्रा से बचें, नदी-नालों के किनारे न जाएं और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें। आपदा प्रबंधन विभाग ने आपातकालीन टीमों को सतर्क रहने और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।