देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के भांजे बिक्रम राणा ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की चेतावनी दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की कथित निष्क्रियता से आहत बिक्रम ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आत्महत्या की चेतावनी दी, जिससे हड़कंप मच गया।डाकरा गढ़ी निवासी बिक्रम राणा ने वायरल वीडियो में खुलासा किया कि आठ लोगों ने मिलकर उनके साथ 18 करोड़ रुपये ठग लिए । पूर्व सीएम एवं वर्तमान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मामले को लेकर एक पत्र डीजीपी उत्तराखंड को भेजा है।
उन्होंने बताया कि दिसंबर 2024 में उन्होंने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज की थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। बिक्रम के अनुसार, पुरुकुल क्षेत्र में एक कंपनी की 25 बीघा जमीन का सौदा दिखाकर आरोपियों ने उन्हें झांसे में लिया।
पहले 1.81 करोड़ रुपये एडवांस लिए गए, फिर दो अन्य कंपनियों में 10.10 करोड़ और 6.25 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवाए गए। बाद में पता चला कि ये कंपनियां भी आरोपियों की ही थीं। बिक्रम ने इसे सुनियोजित साजिश करार दिया।मामले के तूल पकड़ने पर एसएसपी अजय सिंह ने जांच एसपी सिटी को सौंपी है।