
रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के मऊगंज तहसील अंतर्गत शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करह में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। नशे की लत में डूबे एक युवक ने अपनी ही नानी और बहन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। आरोपी युवक भी घायल अवस्था में कमरे के भीतर पड़ा मिला, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान ओमप्रकाश तिवारी, निवासी ग्राम पोस्ट पहाड़ी, के रूप में हुई है। शनिवार देर रात लगभग 12:30 बजे उसने अचानक अपनी बहन अंशु तिवारी और नानी रजउआ मिश्रा पर धारदार पहसुल से हमला कर दिया। घटना के समय पूरा गांव गहरी नींद में था, लेकिन चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही शाहपुर थाना प्रभारी पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को गंभीर हालत में मऊगंज के गुरु वशिष्ठ अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर नहीं है और लगातार इलाज जारी है।
आरोपी की अजीब हरकत
पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो आरोपी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। दरवाजा तोड़कर जब पुलिस अंदर घुसी तो हैरान रह गई। आरोपी न केवल घायल अवस्था में पड़ा मिला बल्कि उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए चेहरे और बालों पर कंडीशनर पोत रखा था, मानो पुलिस को गुमराह कर सके। बताया जा रहा है कि घटना के बाद वह कमरे के भीतर आराम से बैठा हुआ था और बाल सुखाने की कोशिश कर रहा था।
ग्रामीणों में दहशत
इस सनसनीखेज घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी लंबे समय से नशे का आदी था और अक्सर घर में विवाद करता रहता था। लेकिन उसने इतनी भयावह वारदात कर डालेगा, इसका किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया था।
पुलिस की कार्रवाई
फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे की हालत में था और उसने अचानक गुस्से में यह कदम उठाया।