
पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में मंगलवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां गीता कॉलोनी स्थित ताज एंक्लेव के पास बदमाशों ने एक फाइनेंसर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। हमले में पीड़ित शिवम शर्मा (28) किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा। पुलिस ने इसे हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित शिवम शर्मा का आरोप है कि उसने काफी समय पहले कुंदन नगर निवासी सोनू और उसकी पत्नी शीतल को 25 लाख रुपये ब्याज पर दिए थे। लंबे समय से पैसे वापस मांगने के बावजूद दंपती रकम लौटाने में टालमटोल कर रहा था।
मंगलवार को इसी लेनदेन को लेकर जगतपुरी लाल बत्ती पर शिवम की सोनू और शीतल से तीखी बहस हो गई। इसके बाद रात करीब 10:30 बजे शिवम अपने दोस्त जतिन नागपाल के साथ बातचीत के लिए सोनू के पास पहुंचा, जहां पहले से मौजूद शादाब, हर्षु और रमन ने अचानक हमला कर दिया।
हमले का तरीका
- बातचीत के दौरान शादाब ने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी।
- शिवम का कहना है कि उस पर 7-8 राउंड गोलियां चलीं, जबकि पुलिस के अनुसार दो राउंड फायर की पुष्टि हुई है।
- शिवम किसी तरह बचकर निकल गया, लेकिन आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
- डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम के अनुसार, रात 10:53 बजे पुलिस को गोलीबारी की सूचना मिली।
- मौके पर पहुंचे क्राइम टीम और एफएसएल ने साक्ष्य जुटाए और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए।
- पुलिस ने हत्या के प्रयास और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सुरक्षा पर सवाल
यह घटना उस समय हुई है जब स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद होने का दावा कर रही थी। बावजूद इसके, व्यस्त इलाके में खुलेआम गोलियां चलना सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।