
हरिद्वार-रुड़की राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब पतंजलि योगपीठ के पास तेज रफ्तार से जा रही एक कार में अचानक आग लग गई। यह घटना इतनी अचानक हुई कि मौके पर मौजूद राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन चालक की सूझबूझ और सवार महिला की त्वरित प्रतिक्रिया के चलते एक बड़ी जनहानि टल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार हरिद्वार से दिल्ली की ओर जा रही थी। जैसे ही वाहन पतंजलि योगपीठ के पास पहुंचा, इंजन से धुआं उठना शुरू हो गया। देखते ही देखते लपटें बढ़ने लगीं। स्थिति बिगड़ती देख चालक ने तुरंत गाड़ी को सड़क किनारे रोकने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैलने के कारण चालक और महिला सवार को तुरंत दरवाजे खोलकर कार से कूदना पड़ा। दोनों ने किसी तरह सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर अपनी जान बचाई।
आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। घटना के दौरान हाईवे पर करीब आधे घंटे तक यातायात प्रभावित रहा, जिससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस और ट्रैफिक कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने का प्रयास किया। एसपी ट्रैफिक पंकज गैरोला ने बताया कि थाना बहादराबाद क्षेत्र में आग लगने की सूचना सुबह प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि कार चला रही महिला सुरक्षित बाहर निकल चुकी थी, लेकिन कार में रखा सामान आग की चपेट में आ गया था। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट या इंजन ओवरहीटिंग के कारण लगी होगी।
गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार को सड़क किनारे हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर लंबी दूरी की यात्रा से पहले वाहन की तकनीकी जांच और रखरखाव की अहमियत को उजागर कर दिया है, खासतौर पर गर्म मौसम और लंबी ड्राइव के दौरान।




