
बदायूं | उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मौसमपुर गांव में सोमवार रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। अज्ञात बदमाशों ने हापुड़ में तैनात एक दरोगा की 65 वर्षीय मां का गला रेतकर हत्या कर दी और घर से सोने-चांदी के गहने लूटकर फरार हो गए। हत्या के बाद से गांव का ही एक हिस्ट्रीशीटर अपने परिवार के साथ लापता है, जिससे शक और गहरा हो गया है।
घटना का विवरण
मौसमपुर गांव निवासी रातरानी यादव घर में अकेली रहती थीं। उनके इकलौते पुत्र मनवीर सिंह यादव हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी हैं और परिवार सहित वहीं रहते हैं। सोमवार रात, रातरानी ने घर का मुख्य गेट बंद कर बरामदे में चारपाई पर सोने की तैयारी की। इसी दौरान बदमाश पड़ोस के बंद मकान की छत के जरिए उनके घर पहुंचे। सीढ़ियों पर लगे दरवाजे की कुंडी तोड़कर बदमाश अंदर घुसे और धारदार हथियार से रातरानी का गला रेत दिया। इसके बाद उनके कानों के कुंडल, पाजेब, नथ और गले का लॉकेट उतारकर भाग निकले।
सुबह का खौफनाक नज़ारा
मंगलवार सुबह पड़ोसी दुलारो जब रातरानी के घर पहुंचीं और दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा अंदर से बंद था। ग्रामीण छत के रास्ते घर में घुसे तो उन्होंने चारपाई पर खून से लथपथ शव देखा।
हिस्ट्रीशीटर पर शक
वारदात के बाद गांव का ही एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपनी मां और बहन के साथ लापता हो गया है। परिजनों और ग्रामीणों का मानना है कि उसी ने लूट के इरादे से यह हत्या की है। हालांकि, घर में अन्य जगहों पर लूटपाट या तोड़फोड़ के निशान नहीं मिले।
पुलिस की कार्रवाई
मंगलवार दोपहर एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह और एसपी देहात केके सरोज ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने हत्या का खुलासा करने के लिए थाने और एसओजी की संयुक्त चार टीमों का गठन किया है।
एसएसपी ब्रजेश सिंह ने कहा—
“प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट है कि लूट के दौरान दरोगा की मां की हत्या की गई है। एसआई ने गांव के हिस्ट्रीशीटर पर शक जताया है। उसकी तलाश तेज़ी से जारी है।”