देहरादून: ललित ओली ( समीक्षा अधिकारी सचिवालय) बीते 11 अगस्त से रहस्यमय ढंग से गायब हैं। उनकी अंतिम लोकेशन हर की पौड़ी, हरिद्वार में पाई गई।
बताया गया है कि हरिद्वार की लोकेशन के बाद से उनका कोई भी सुराग नहीं मिला है। वह केसे और कहाँ लापता हो गए, यह अचरज का विषय है।
सूचना है कि उनके परिवारजन और मित्र बहुत परेशान हैं, सभी उनकी खोजबीन में लगे हुए हैं। पुलिस प्रशासन भी तत्परता से उनका पता लगाने मे जुटा है, परन्तु अभी तक कोई ठोस परिणाम नहीं निकला है। आसपास के क्षेत्र की CCTV फुटेज भी पुलिस द्वारा खंगाले जा रहे हैं।
परिवार व प्रशासन ने आमजन तथा ललित ओली के मित्रों से उन्हें तलाशने मे सहयोग की अपील की है ।
जानकारी मिलते ही अधिकारियों, पुलिस या परिवार में इस no. पर
संपर्क करें- 9927699768