
घरौंडा (करनाल) के पुराने गर्ल्स स्कूल के पास सोमवार तड़के एक अज्ञात व्यक्ति ने करीब 10–12 गाड़ियों को निशाना बनाकर उनके शीशे चकनाचूर कर दिए। आरोपी ने ईंट और पत्थरों से कारों पर हमला किया, जिसकी पूरी वारदात पास के CCTV कैमरे में कैद हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुबह उठते ही उन्होंने सड़क किनारे खड़ी कारों के टूटे शीशे देखे तो हड़कंप मच गया। कई कार मालिकों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।
पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। फुटेज में साफ दिख रहा है कि देर रात एक व्यक्ति हाथ में ईंट-पत्थर लिए गाड़ियों पर वार कर रहा है। गौरतलब है कि इस तरह की घटना पहले भी इलाके में हो चुकी है, जिससे लोगों में दहशत है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।