
संभल जिले के चंदौसी में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसमें एक विवाहिता ने अपने पति के साथ मिलकर एक युवक को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की इस घटना में जो विवरण सामने आए हैं, वे रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं। आरोप है कि युवक के चार दांत प्लास से खींचकर उखाड़े गए और शरीर पर जगह-जगह गहरे जख्म बनाए गए। पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल प्लास भी बरामद कर लिया है।
महिला ने रात में बुलाया, पति संग मिलकर किया हमला
जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मणगंज वारिसनगर निवासी अनीस उर्फ समीर (उम्र लगभग 28 वर्ष) का अशर्फी वाली गली निवासी विवाहिता सितारा से नजदीकी संबंध था। बताया जा रहा है कि इन संबंधों के चलते अनीस महिला को ब्लैकमेल कर रहा था। इस बात से महिला और उसका पति भूरे नाराज़ और बदनाम थे। शनिवार रात सितारा ने अनीस को फोन करके अपने घर बुलाया। जैसे ही अनीस घर पहुंचा, सितारा और भूरे ने उसे पकड़ लिया और डंडों व लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने प्लास से उसके ऊपर और नीचे के दो-दो दांत खींचकर उखाड़ दिए। पिटाई इतनी भयावह थी कि अनीस लहूलुहान हो गया।
घायल हालत में घर लौटा, लेकिन बचाया न जा सका
घायल अनीस किसी तरह अपने घर तक पहुंच गया। उस समय उसके पिता मुस्तकीम घर के बरामदे में सो रहे थे और अनीस बैठक में लेटा था। देर रात अनीस के एक दोस्त का फोन आया, जिसने उसकी खबर ली। पिता जब बैठक में पहुंचे तो अनीस चादर ओढ़े पड़ा था और आवाज देने पर भी प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था। चादर हटाई तो वह खून से लथपथ और गंभीर हालत में था। परिजनों ने तत्काल उसे सीएचसी ले जाने की कोशिश की, लेकिन उपचार शुरू होने से पहले ही अनीस ने दम तोड़ दिया।
पुलिस की जांच और शुरुआती खुलासे
पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में अनीस और आरोपी महिला के बीच अवैध संबंधों की पुष्टि हुई है। इन संबंधों के चलते अनीस महिला को आर्थिक और शारीरिक रूप से ब्लैकमेल कर रहा था। यह चर्चा मोहल्ले में फैलने लगी थी, जिससे दंपती को अपनी इज्जत खतरे में महसूस हो रही थी। इसी बदनामी से बचने और प्रतिशोध की भावना से उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों—सितारा और भूरे—को गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। हत्या में इस्तेमाल प्लास भी जब्त कर लिया गया है।
आर्थिक लेनदेन का भी आरोप
मृतक के परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि भूरे ने अनीस से छह लाख रुपये उधार लिए थे और लौटा नहीं रहा था। हालांकि, मोहल्ले के लोगों को इतने बड़े लेनदेन पर संदेह है, क्योंकि दोनों पक्षों की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है।
अनीस चार भाइयों में सबसे छोटा था और नवंबर में उसकी शादी तय थी। शनिवार सुबह ही लड़की पक्ष से फोन पर बात हुई थी। रविवार सुबह वह तिरपाल बेचने के लिए गोंडा जाने की तैयारी में था, लेकिन उससे एक रात पहले ही उसकी जिंदगी खत्म हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ दर्दनाक खुलासा
पोस्टमार्टम करने वाली टीम ने बताया कि अनीस के ऊपर और नीचे के दो-दो दांत उखाड़े गए थे। शरीर पर डंडों और लोहे की रॉड से हमले के स्पष्ट निशान हैं। अंदरूनी अंगों में भी भारी रक्तस्राव हुआ था, जो उसकी मौत का बड़ा कारण बना।
एएसपी (उत्तरी) राजेश कुमार श्रीवास्तव ने मौके का निरीक्षण किया और मृतक के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने दोनों घरों पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया है। उनका कहना है कि घटना के हर पहलू पर गहन जांच की जा रही है।