
रुद्रप्रयाग — ऋषिकेश-बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे को जोड़ने वाला रैंतोली-जवाड़ी बाईपास शनिवार शाम भारी भूस्खलन की चपेट में आ गया। जगतोली से करीब एक किलोमीटर आगे पहाड़ी से टनों मलबा और पेड़-पौधे हाईवे पर आ गिरे, जिससे सड़क पर 10–15 फीट ऊंचा मलबे का टीला बन गया।
अधिकारियों के मुताबिक, मलबे के चलते बाईपास का करीब 25–30 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त होने की आशंका है। एनएच निर्माण खंड लोनिवि रुद्रप्रयाग के अधिशासी अभियंता ओंकार पांडे ने बताया कि मलबा साफ करने में चार से पांच दिन लग सकते हैं।
भूस्खलन के समय सौभाग्य से कोई वाहन सीधे प्रभावित क्षेत्र में नहीं था। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के अनुसार, दोनों ओर से वाहन भूस्खलन स्थल से लगभग 40–50 मीटर पहले ही रुक गए थे, जिससे किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
फिलहाल, बाईपास पर दोतरफा यातायात पूरी तरह से बंद है और मार्ग को बहाल करने के लिए मलबा हटाने का काम जारी है।