बरेली ( उत्तर प्रदेश) डैम से पानी छोड़े जाने के कारण रामगंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। सोमवार को पानी का बहाव इतना तेज था कि नदी किनारे के आसपास के सभी गांव पानी मे डूब गए। सभी में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। किसानों की हजारों बीघा में खडी फसल भी बर्बाद हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि कटाव के कारण सभी गावों का एक-दूसरे से संपर्क टूट गया है। लोकनाथपुर के ग्रामीणों ने बताया कि आसपास के सभी खेत बाढ़ की चपेट में आ गए हैं ।
तहसीलदार आशीष कुमार सिंह ने बताया कि जलस्तर बढ़ने और मार्ग कटने के बाद मीरगंज-सिरौली और गोरा लोकनाथपुर-गुलड़िया मार्ग को दीवार बनाकर बंद कर दिया गया है, ताकि लोग खतरे में न पड़ें।एसडीएम इशिता किशोर, तहसीलदार और मीरगंज थाना अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और लोगों से बाढ़ के पानी के पास न जाने की अपील की। प्रशासन हालात पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं।