
चंडीगढ़ प्रशासन और पुलिस ने रविवार सुबह सेक्टर-38A में बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों के अड्डों और अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला दिया। इस दौरान तीन धार्मिक स्थल—बताए जा रहे हैं कि मंदिर—भी तोड़े गए। स्लम-फ्री और ड्रग्स-फ्री चंडीगढ़ अभियान के तहत यह ऑपरेशन किया गया। सेक्टर-38A को पुलिस ने नशा तस्करी का हॉटस्पॉट बताया, जहां कई लोग ड्रग्स बेचने और सेवन करने के लिए जुटते थे।
ऑपरेशन का घटनाक्रम
- रविवार सुबह भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर मौके पर पहुंचे।
- लोगों के उठते ही क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध निर्माण गिराने शुरू किए।
- तीन मंदिर समेत कई ढांचे ढहाए गए, जहां पुलिस के अनुसार नशे का सेवन और सौदेबाजी होती थी।
सुरक्षा इंतजाम
- किसी भी विरोध या हंगामे से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे।
- कार्रवाई के दौरान आसपास के इलाकों में भी निगरानी रखी गई।
पुलिस का बयान
- इन स्थलों का इस्तेमाल धार्मिक गतिविधियों के बजाय नशे के अड्डे के रूप में किया जा रहा था।
- क्षेत्र में कई ऐसे ठिकाने तोड़े गए, जहां नशेड़ी बैठकर ड्रग्स लेते थे।