नीमच : बीते दिन नीमच-सिंगोली रोड पर एक भयंकर सड़क हादसा हो गया। जिसमे दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगिरों की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमच-सिंगोली रोड पर वेयरहाउस के पास एक कार और बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार रामनगर निवासी रूपलाल बंजारा सहित दो लोगों की मौके ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों द्वारा दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों को नीमच जिला अस्पताल से उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया है।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।