
हरिद्वार | हरिद्वार के हरकी पैड़ी क्षेत्र में बुधवार को एक सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया जब गंगा में बहते एक युवक को उत्तराखंड पुलिस की 40वीं वाहिनी पीएसी की आपदा राहत टीम ने सकुशल बाहर निकाला। शुरू में दावा किया गया कि यह युवक भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और अर्जुन अवॉर्ड विजेता दीपक हुड्डा थे। हालांकि, खुद हुड्डा ने पहले इस दावे से इनकार किया, लेकिन कुछ घंटे बाद उन्होंने स्वीकार किया कि वही गंगा में बह गए थे और उन्हें बचाया गया।
घटना का विवरण
बुधवार दोपहर करीब 3 बजे दीपक हुड्डा कांवड़ यात्रा के सिलसिले में हरिद्वार पहुँचे। वे हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान कर रहे थे, जब अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे तेज बहाव में बहने लगे। घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने शोर मचाकर आसपास का ध्यान खींचा। तुरंत सक्रिय हुई 40वीं वाहिनी पीएसी की जल आपदा राहत टीम ने जोखिम उठाकर कुछ ही मिनटों में उन्हें बाहर निकाल लिया।
घटना का वीडियो उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया पर साझा किया और दावा किया कि यह दीपक हुड्डा ही थे जिन्होंने बाद में बचाव टीम को धन्यवाद भी दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया और कई न्यूज पोर्टलों ने इसे प्रमुखता से प्रसारित किया।
हुड्डा का इनकार, फिर स्वीकारोक्ति
इस खबर के सामने आते ही मीडिया ने जब दीपक हुड्डा से संपर्क किया, तो उन्होंने पहले इस घटना से साफ इनकार कर दिया। उनका कहना था कि वे हरकी पैड़ी तो गए थे लेकिन गंगा में डूबने जैसी कोई घटना नहीं हुई। उन्होंने इसे “गलत पहचान” करार दिया।
हालांकि, करीब ढाई घंटे बाद जब मीडिया ने वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों की गवाही सामने रखी, तो दीपक हुड्डा ने अपनी चुप्पी तोड़ी और स्वीकार किया कि “हां, वह मैं ही था जो गंगा में बह गया था। घबराहट और शर्मिंदगी की वजह से मैंने पहले इनकार किया था, लेकिन मैं पुलिस का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मेरी जान बचाई।”
पुलिस और पीएसी टीम की तारीफ
उत्तराखंड पुलिस और पीएसी की त्वरित कार्यवाही की सराहना की जा रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “चाहे आम नागरिक हो या राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी, हमारी प्राथमिकता हर जीवन को सुरक्षित रखना है। यह हमारी ट्रेनिंग और तत्परता का परिणाम है कि हादसा होते-होते टल गया।”
कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा अलर्ट
यह घटना ऐसे समय हुई जब कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है और लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान और जल भरने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील की है और घाटों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।