
कर्णप्रयाग (चमोली) | उत्तराखंड के चमोली ज़िले के गौचर क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बमोथ (राणो) मोटर पुल से एक बुजुर्ग महिला ने अचानक अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही पलों में वह पानी की तेज धारा में समा गई।
स्थानीय लोगों ने की मदद की कोशिश, लेकिन देर हो चुकी थी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग महिला धीरे-धीरे चलती हुई बमोथ पुल की ओर गई थी। पुल पर मौजूद कुछ लोगों ने उसे देखा और बातचीत की कोशिश भी की, लेकिन वह चुपचाप पुल की रेलिंग के पास गई और बिना कोई संकेत दिए नदी में छलांग लगा दी। लोगों ने शोर मचाया और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
SDRF और पुलिस की टीमें मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही कर्णप्रयाग थाना पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) की टीमें मौके पर पहुंचीं और तलाशी अभियान शुरू किया। SDRF की रेस्क्यू बोट और गोताखोरों की मदद से अलकनंदा नदी में तलाश की जा रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं महिला
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह पहले भी कई बार बिना बताए घर से निकल जाती थी और घंटों बाद या कभी-कभी दिनभर बाद घर लौटती थी। परिजनों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वह बीते कुछ समय से तनाव और मानसिक असंतुलन की स्थिति में थीं।
परिवार और गांव में शोक की लहर
घटना के बाद से महिला के परिजनों और गांव में शोक की लहर है। महिला की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह गौचर क्षेत्र के समीपवर्ती गांव की निवासी थीं। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और वे मौके पर पहुंच चुके हैं।
प्रशासन की अपील: अफवाहों से बचें
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि घटना को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाहें न फैलाएं और SDRF व पुलिस की कार्यवाही में सहयोग करें। खोजबीन लगातार जारी है और जैसे ही कोई प्रगति होगी, प्रशासन द्वारा जानकारी साझा की जाएगी।
नदी के बहाव और मौसम बना बाधा
वर्तमान में अलकनंदा नदी का जलस्तर सामान्य से कुछ अधिक है, और नदी का बहाव तेज है। SDRF टीम को तलाशी अभियान में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, विशेषकर चट्टानी क्षेत्र और गहराई में खोज के दौरान। मौसम विभाग ने भी दोपहर बाद हल्की वर्षा की संभावना जताई है, जिससे सर्च ऑपरेशन में बाधा आ सकती है।