
मुख्य बिंदु:
- फिल्म ‘रघुवीर’ की शूटिंग के दौरान उड़ी थी मौत की झूठी अफवाह
- शिल्पा शिरोडकर को बताया गया था गोली लगने से मारी गई
- माता-पिता घबराए, एक्ट्रेस को मिले 25 मिस्ड कॉल
- प्रचार के लिए फैलाई गई थी अफवाह, बिना इजाजत
कोटद्वार। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही में एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि साल 1995 में जब वह फिल्म ‘रघुवीर’ की शूटिंग कर रही थीं, तब उनके मरने की झूठी खबरें फैला दी गईं। यह अफवाह इतनी तेज़ी से फैली कि उनके माता-पिता तक घबरा गए और उन्हें एक के बाद एक कई कॉल करने लगे।
शिल्पा ने बताया कि वह उस समय कुल्लू-मनाली में थीं और फिल्म के एक एक्शन सीन के दौरान यह अफवाह फैलाई गई कि उन्हें गोली लग गई है और उनकी मौत हो चुकी है। यह खबर अखबारों तक भी पहुंच गई। शिल्पा के मुताबिक, उनके पिताजी होटल में लगातार फोन करने की कोशिश कर रहे थे। उस दौर में मोबाइल फोन हर किसी के पास नहीं होते थे, जिससे संपर्क मुश्किल था। जब शिल्पा कमरे में लौटीं, तो उन्हें अपने फोन पर 20-25 मिस्ड कॉल मिले। घरवाले सदमे में थे। उन्होंने बताया, “मेरे माता-पिता अखबार में खबर पढ़कर बुरी तरह डर गए थे। हेडलाइन में लिखा था कि ‘शिल्पा शिरोडकर की गोली लगने से मौत’ हो गई है।”
जब इस पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने आई तो पता चला कि यह सब फिल्म प्रमोशन का हिस्सा था। शिल्पा कहती हैं, “बाद में निर्माताओं ने बताया कि यह एक प्रचार रणनीति थी, जिससे फिल्म को चर्चा में लाया जा सके। मुझसे न कोई इजाजत ली गई और न ही जानकारी दी गई थी।” शिल्पा ने साफ तौर पर माना कि इस तरह की अफवाहें प्रचार का हिस्सा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, उन्होंने कहा कि उस समय फिल्म हिट हुई थी इसलिए वह बहुत नाराज़ नहीं हुईं, मगर यह तरीका अनुचित था।
आगामी फिल्म में नजर आएंगी शिल्पा
शिल्पा शिरोडकर जल्द ही एक तमिल फिल्म ‘जटाधारा’ में नजर आने वाली हैं, जो एक अलौकिक थ्रिलर है। इसमें उनके साथ सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कलाकार होंगे। फिल्म पौराणिक कथा और सस्पेंस से भरपूर होगी।