
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली हत्या का खुलासा हुआ है। कैसरबाग थाना क्षेत्र के खंदारी बाजार में एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही छह साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर 36 घंटे तक शव को घर में छिपाकर शराब पार्टी करती रही।
हत्या के बाद पति पर लगाया झूठा आरोप
घटना के बाद महिला रोशनी खान ने आधी रात को पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर दावा किया कि उसकी बेटी की हत्या उसके पति शाहरुख खान ने की है। पुलिस ने तत्काल शाहरुख के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बच्ची की मौत दो दिन पहले यानी शनिवार को ही हो चुकी थी, जबकि शिकायत सोमवार रात की थी। यहीं से शुरू हुई इस मर्डर मिस्ट्री की असली परतों की पड़ताल।
प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही थी मां
पुलिस जांच में सामने आया कि रोशनी पिछले दो साल से अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। पति शाहरुख से उसका विवाद चल रहा था। सोमवार रात जब शाहरुख बेटी से मिलने आया, तो दोनों के बीच कड़ा झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद शाहरुख घर से चला गया और उसी के बाद रोशनी ने उसे फंसाने की साजिश रची।
बच्ची की गला दबाकर की गई हत्या, फिर शराब पार्टी
रोशनी और उदित ने मिलकर बेटी सोना की गला दबाकर हत्या की और फिर शव को 36 घंटे तक घर में छिपा कर रखा। इस दौरान दोनों ने शव के पास बैठकर शराब पी और पार्टी की। पूछताछ में रोशनी ने कबूल किया कि बेटी उसके प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रही थी, इसलिए उसने उसे हटाने का फैसला किया।
फोरेंसिक जांच और कॉल डिटेल से खुली साजिश
पुलिस ने जब शाहरुख की कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन खंगाली तो वह घटना स्थल से दूर था। इस आधार पर पुलिस ने रोशनी और उदित से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें दोनों टूट गए और हत्या की बात स्वीकार कर ली।
साक्ष्यों से जुड़ा पूरा घटनाक्रम
- सीसीटीवी फुटेज
- मोबाइल लोकेशन
- फोरेंसिक रिपोर्ट
- पोस्टमार्टम समय निर्धारण
इन सभी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने हत्या की पूरी कहानी उजागर की। दोनों पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 120बी (षड्यंत्र) के तहत केस दर्ज किया गया है।
मां की दरिंदगी से सहमा शहर
खंदारी बाजार और आसपास के इलाके में घटना से सनसनी है। लोग हैरान हैं कि एक मां सिर्फ अपने प्रेम संबंधों की आजादी के लिए अपनी मासूम बेटी की हत्या कर सकती है। डीसीपी पश्चिमी लखनऊ विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, जिसमें प्रॉपर्टी या आर्थिक वजहें भी शामिल हैं।